उत्तरप्रदेश : कंचे खेलने के दौरान ढही कच्ची दीवार, तीन बच्चों की मौत, दो घायल

By: Ankur Tue, 07 Sept 2021 6:08:55

उत्तरप्रदेश : कंचे खेलने के दौरान ढही कच्ची दीवार, तीन बच्चों की मौत, दो घायल

उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां कंचे खेलने के दौरान कच्ची दीवार ढह गई और तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। एक बालिका को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी बच्चे कंचा खेल रहे थे। बच्चों की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व सीएमओ अमेठी डॉ. आशुतोष दुबे मौके पर पहुंचे। डीएम व एसपी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढ़स बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मोहनगंज थाना क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमुरवां गांव निवासी रामदीन की कच्ची दीवार के पास बच्चे कंचा खेल रहे थे। जर्जर दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। इससे पांच बच्चे मलबे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और बच्चों को मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी तिलोई पहुंचाया। सीएचसी तिलोई में दिव्यांशी (5) पुत्री राजेश, सत्यम (12) पुत्र शिवराज, वंश (7) पुत्र श्यामलाल की मौत हो गई। इसके अलावा शिवा (11) को मामूली चोटें आई जबकि गंभीर रूप से घायल आंशी (10) को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। सीएचसी के डॉ. अभिषेक शुक्ला ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। जानकारी होने पर डीएम व एसपी ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़े :

# शिमला : दूध की थैली के लेनदेन को लेकर उठा विवाद, कारोबारी के पेट में घोंप दिया चाकू

# हरियाणा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारकर पकड़ी घर में चल रही शराब की भट्ठी, एक गिरफ्तार

# उत्तरप्रदेश : शख्स ने सब्जी काटने वाले हंसिया से रेतकर की पत्नी और दो मासूम बेटों की हत्या, था चरित्र पर शक

# पंजाब : रिटायर सब इंस्पेक्टर ने पत्नी के सिर को कई बार फर्श पर पटक की हत्या, बैठा रहा शव के पास

# सेहत के लिए बड़ी फायदेमंद है ये लाल भिंडी, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com